S.D. YADAV Solution Chapter (साधारण ब्याज)Simple Interest

 Simple Interest

Question 1

एक निश्चित साधारण ब्याज की दर पर ₹ 800 तीन वर्षों में ₹ 956 हो जाते हैं। यदि ब्याज की दर 4% बढ़ा दी जाये, तो ₹ 800 तीन वर्षों में कितने हो जाएँगे?

(a) ₹ 1020.80
(b) ₹ 1025
(c) ₹ 1052
(d) ₹ 1050

[(SSC, Tier-1,26.6.2011)]

Question 2

एक वर्ष में ₹ 5,000 बढ़कर ₹ 5,700 हो जाते हैं। तद्नुसार 5 वर्षों बाद, उसी साधारण ब्याज की दर पर ₹ 7,000 कितने हो जाएंगे?

(a) ₹ 10,500
(b) ₹ 11,900
(c) ₹ 12,700
(d) ₹ 7,700

[(SSC, Tier-1, 1.7.2012)]

Question 3

यदि ₹ 2500 का 8% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर निवेश किया जाए, तो वह कितने वर्षों में ₹ 3300 हो जाएँगे?

(a) 6 वर्ष
(b) $4 \frac{1}{2}$ वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 4 वर्ष

[(SSC, 10+2,4.11.2012)]

Question 4

वह धनराशि क्या है, जिस पर x वर्षों का x% वार्षिक दर पर साधारण ब्याज ₹ x हो?

(a) ₹ x
(b) ₹ 100x
(c) $₹ \frac{100}{x}$
(d) $₹ \frac{x}{100}$

[(SSC, 10+2,27.10.2013)]

Question 5

₹ 500 का 6 महीने का 8% की छमाही दर से ब्याज होगा-

(a) ₹ 20
(b) ₹ 30
(c) ₹ 48
(d) ₹ 40

[(SSC, TA, 30.1.2011)]

Question 6

यदि मूलधन और उस पर एक वर्ष के ब्याज के बाद के मिश्रधन का अनुपात 10:12 हो, तो वार्षिक ब्याज की दर कितनी होगी?

(a) 12%
(b) 16%
(c) 18%
(d) 20%

[(SSC, FCI, 5.2.2012)]

Question 7

साधारण ब्याज की किसी विशेष दर पर ₹ 1,000,2 वर्षों में ₹ 1,200 हो जाते हैं। यदि ब्याज की दर 4% बढ़ा दी जाती है तो ₹ 1,000 की राशि 3 वर्षों में कितनी हो जाएगी?

(a) 1,300
(b) 1,150
(c) 1,400
(d) 1,420

[(SSC, MTS, 16.2.2014)]

Question 8

साधारण ब्याज की किसी विशेष दर पर ₹ 1,000,2 वर्षों में ₹ 1,200 हो जाते हैं। यदि ब्याज की दर 4% बढ़ा दी जाती है तो ₹ 1,000 की राशि 3 वर्षों में कितनी हो जाएगी?

(a) 1,300
(b) 1,150
(c) 1,400
(d) 1,420 

[(SSC, MTS, 16.2.2014)]

Question 9

₹ 800 की राशि 3 वर्षों में साधारण ब्याज पर ₹ 920 हो जाती है। यदि दर 3%$ प्रतिवर्ष बढ़ा दी जाती है, तो समान अवधि में वह राशि कितनी हो जाएगी?

(a) ₹ 992
(b) ₹ 962
(c) ₹ 942
(d) ₹ 982

[(SSC, 2.11.2014)]

Question 10

किसी धनराशि पर $3\frac{3}{4} \%$ प्रतिवर्ष की दर पर $2\frac{1}{3} \%$ वर्षों का ब्याज ₹ 210 है। वह राशि कितनी है?

(a) ₹ 1580
(b) ₹ 2400
(c) ₹ 2800
(d) ₹ 1600

[(SSC, MTS, 16.2.2014)]

Question 11

कितनी धनराशि 6 वर्ष में 4% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से ₹ 496 हो जाएगी?

(a) ₹ 456
(b) ₹ 500
(c) ₹ 400
(d) ₹ 460

[R.R.B. चंडीगढ ( A.S.M.) परीक्षा, 2004]

Question 12

कितनी धनराशि 6 वर्ष में 4% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से ₹ 496 हो जाएगी?

(a) ₹ 456
(b) ₹ 500
(c) ₹ 400
(d) ₹ 460

[R. R.B. चंडीगढ (A.S.M.) परीक्षा, 2004]

Question 13

कितने मूलधन को 5% वार्षिक ब्याज की दर पर 3 महीने के लिये जमा करने पर मिश्रधन ₹ 2025 हो जायेगा?

(a) ₹ 2010
(b) ₹ 1900
(c) ₹ 1950
(d) ₹ 2000

[रंची (A.S.M.), 2003]

Question 14

राम ने महेश से ₹ एक में 8 पैसे की साधारण ब्याज पर ऋण लिया। तीन वर्ष के बाद उसने महेश को कुल ₹ 1178 दिया। राम ने कितने ₹ का ऋण लिया था?

(a) ₹ 1050
(b) ₹ 900
(c) ₹ 1077.76
(d) ₹ 950

[मुंबई, भोपाल ( गुड्सगार्ड ), 2003]

Question 15

2665 की धनराशि को दो भागों में उधार इस प्रकार दिया गया कि प्रधम भाग पर 3% प्रतिवर्ष की दर से 8 वर्ष में अर्जित ब्याज, द्वितीय भाग पर 5% प्रतिवर्ष की दर से 3 वर्ष में अर्जित ब्याज के बराबर हो, तो दितीय भाग की धनराशि है ?

(a) ₹ 1640
(b) ₹ 1678
(c) ₹ 2341
(d) ₹ 2528

[R.R.B. सिकन्दराबाद ( गुड्सगार्ड ) परीक्षा, 2001]

Question 16

एक आदमी तीन माह के लिए एक बैंक से ₹ 1200.00 कर्ज लेता है। वह पाता है कि उसे ₹ 1236.00 बैंक को लौटाना है। बैंक की ब्याज दर है -

(a) 3%
(b) 6%
(c) 12%
(d) 24%

[U.P.P.C.S. 2006]

Question 17

एक व्यक्ति ₹ 5,0002 वर्ष के लिए 4% वार्षिक साधारण व्याज की दर पर उधार लेता है। वह त्काल इसे किसी दूसरे व्यक्ति को $6 \frac{1}{4} \%$ वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 2 वर्ष के लिए उधार दे देता है। इस सौदे में उसका लाभ होगा।

(a) ₹ 112.50
(b) ₹ 450
(c) ₹ 225
(d) ₹ 150

[S.S.C. 2005]

Question 18

₹ 7,300 का 5% वार्षिक ब्याज की दर से 11 मई, 1987 से 10 सितम्बर, 1987 तक (दोनों दिन सम्मिलित) का साधारण ब्याज कितना होगा ?

(a)₹ 123
(b)₹ 103
(c)₹ 200
(d)₹ 223

[S.S.C. 2005]

Question 19

एक व्यक्ति के पास ₹ 10,000 की धनराशि निवेश के लिए है। इसमें से वह ₹ 4,000 को साधारण ब्याज की 5% वार्षिक तथा ₹ 3,500 को 4% वार्षिक की दर से निवेश करता है। शेष धनराशि को वह किस दर से निवेश करे ताकि उसकी वार्षिक आय ₹ 500 हो जाए?

(a) 6% वार्षिक
(b) 6.1% वार्षिक
(c) 6.4% वार्षिक
(d) 6.3%$

[ वार्षिक S.S.C. 2006]

Question 20

किसी धनराशि पर किसी वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज मूलधन का $\frac{25}{16}$ है। यदि दर प्रतिशत तथा वर्षो में समय को निरूपित करने वाली संख्याएं बराबर हो, तो ब्याज की दर है-

(a) 8%
(b) $11 \frac{1}{2} \%$
(c) $12 \frac{1}{2} \%$
(d) $12 \frac{1}{4} \%$

[S.S.C. सातक स्तरीय परीक्षा, 2004 ( प्रथम पाली)]

Question 21

कोई राशि साधारण ब्याज द्वारा किसी दर से 3 वर्ष में स्वयं की $\frac{7}{6}$ गुनी हो जाती है। ब्याज की प्रतिशत वार्षिक दर है -

(a) $5 \frac{5}{9} \%$
(b) 18%
(c) $6 \frac{5}{9} \%$
(d) 25%

[S.S.C. सातक स्तरीय परीक्षा, 1999 ( प्रथम पाली)]

Question 22

एक धनराशि पर 5 वर्षों का साधारण ब्याज, उस राशि का चौथाई है। तद्नुसार उस ब्याज की वार्षिक दर कितनी है ?

(a) 5%
(b) 6%
(c) 4%
(d) 8%

[(SSC,Tier-1, 26.6.2011)]

Question 23

किसी धनराशि पर 6 वर्षों का साधारण ब्याज उस गशि का $\frac{9}{25}$ है। तद्यूसार उस ब्याज की दर कितनी है?

(a) 6%
(b) $6 \frac{1}{2} \%$
(c) 8%
(d) $8 \frac{1}{2} \%$

[(SSC, Tier-1, 19.6.2011)]

Question 24

एक धनराशि पर साधारण ब्याज उस राशि का $\frac{1}{6}$ है। उसमें यदि वर्षों की संख्या, वार्षिक दर की संख्या के बराबर हो, तो वार्षिक प्रतिशत दर कितनी है ?

(a) $\frac{1}{3}$
(b) $6 \frac{2}{3}$
(c) $2 \frac{1}{2}$
(d) $7 \frac{1}{2}$

[(SSC, 10+2,27.10.2013)]

Question 25

किसी राशि पर $6 \frac{1}{4}$ वर्षो बाद का साधारण ब्याज, उस राशि का $\frac{3}{8}$ हो जाता है। तद्नसार उस ब्याज की दर को बताइये।

(a) 5%
(b) 6%
(c) 7%
(d) 8%

[(SSC, CAPF-SI, 28.8.2011)]

Question 26

किसी निश्चित राशि का साधारण ब्याज उस राशि का $\frac{16}{25}$ है। तद्नुसार यदि ब्याज की प्रतिशत दर और उसका समय (वर्षों में) एक समान हो, तो ब्याज की दर कितनी होगी?

(a) 6%
(b) 8%
(c) 10%
(d) 12%

[(SSC, Tier-1, 26.6.2011)]

Question 27

किसी धनराशि पर साधारण ब्याज मूलधन का 1 / 9 है और वर्षो की संख्या, दर प्रतिशत प्रति वर्ष के बराबर है। दर प्रतिशत प्रति वर्ष है-

(a) 3%
(b) $\frac{1}{3} \%$
(c) $\frac{1}{10} \%$
(d) $3 \frac{1}{3} \%$

[(SSC, FCI, 15.4.2012)] 

Question 28

₹ 500 का 2 वर्षों के दो भित्र बैंकों से प्राप्त ब्याज का अंतर ₹ 2.50 है। तद्रुसार, उनकी ब्याज दरों का अंतर कितना हैं

(a) 0.5%
(b) 2.5%
(c) 0.25%
(d) 1%

[(SSC, 10+2,4.11.2012)]

Question 29

प्रभात ने एक बैंक से कुछ राशि 8% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर उधार ली और उसने वही राशि 12% वार्षिक दर पर आशीष को उधार दे दी। तद्नुसार यदि 12 वर्षों बाद, उसे ₹ 960 का लाभ मिला हो, तो मूल राशि कितनी थी ?

(a) ₹ 3356
(b) ₹ 1000
(c) ₹ 2000
(d) ₹ 3000

[(SSC, Tier-1, 1.7.2012)]

Question 30

दो बरबर राशियाँ क्रमशः 2 वर्ष और 3 वर्ष के लिए 8% प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर उधार ली गयी। ब्याज में अंतर ₹ 56 था। उधार ली गयी राशियाँ थीं-

(a) ₹ 800
(b) ₹ 700
(c) ₹ 560
(d) ₹ 350

[(SSC, Tier-1, 19.5.2013)]

Question 31

A ने B और C से कुल ₹ 1200 के दो खण लिए। B ने 14% प्रतिवर्ष का साधारण ब्याज लिया और C ने 15% प्रतिवर्ष लिया। A द्वारा एक वर्ष में दिया गया कुल ब्याज ₹ 172 था, तो, A  ने लिए थे-

(a) C से ₹ 800
(b) C से ₹ 625
(c) B से ₹ 400
(d) B से ₹ 800

[(SSC, Tier-2, 4.9.2011)]

Question 32

एक व्यकि 4 पैसे प्रति रुपये की दर से आय कर देता है। वह पाता है कि ब्याज की दर 4% से घटकर 3.75% हो जाने पर उसकी शुद्ध वर्षिक आय ₹ 48 कम हो जाएगी। उसकी पूँजी कितनी है?

(a) ₹ 24,000
(b) ₹ 25,000
(c) ₹ 20,000
(d) ₹ 18,000

[(SSC, 10+2,4.11.2012)]

Question 33

एक धनराशि साधारण ब्याज दर पर $2 \frac{1}{2}$ वर्षों में ₹ 1012 और 4 वर्षों में ₹ 1067.20 हो जाती है। तद्तुसार, उस साधारण ब्याज की वार्षिक दर कितनी है ?

(a) 2.5%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%

[(SSC, 10+2,28.10.2012)]

Question 34

एक धनराशि साधारण ब्याज की समान दर पर 2 वर्षों में ₹ 8,400 हो जाती है और 8 वर्षो में ₹ 12,600 हो जाती है। वार्षिक ब्याज दर कितनी है

(a) 12%
(b) 8%
(c) 10%
(d) 14%

[(SSC, MTS, 16.2.2014)]

Question 35

कौन सी धनराशि साधारण ब्याज से 5 वर्षों में ₹ 520 और 7 वर्षो में ₹ 568 हो जाएगी ?

(a)₹ 400
(b)₹ 120
(c)₹ 510
(d)₹ 220

[S.S.C. सातक स्तरीय परीक्षा, 2002 ( प्रथम पाली)]

Question 36

साधारण ब्याज पर कोई धनराशि 2 वर्षो के बाद ₹ 720 हो जाती है तथा 5 और अधिक वर्षों के बाद ₹ 1020 हो जाती है। वह धनराशि है-

(a)₹ 500 
(b) ₹ 600
(c)₹ 700
(d)₹ 716

[S.S.C. सातक स्तरीय परीक्षा, 2004 ( प्रथम पाली)]

Question 37

साधारण ब्याज की किसी दर से कोई धनरशि $2 \frac{1}{2}$ वर्ष में ₹ 1012 तथा 4 वर्ष में ₹ 1067.20 होती है। ब्याज की वार्षिक दर होगी-

(a) 2.5%
(b) 3%
(c) 4%
(d) 5%

[S.S.C. सातक स्तरीय परीक्षा, 2004 ( द्वितीय पाली)]

Question 38

कोई धनराशि साधारण ब्याज की किसी दर से 2 वर्षों में ₹ 756 हो जाती है तथा $3 \frac{1}{2}$ वर्षों में ₹ 873 हो जाती है, तो वार्षिक ब्याज की दर है-

(a) 10%
(b) 11%
(c) 12%
(d) 13%

[S.S.C. सातक स्तरीय परीक्षा, 2002 (द्वितीय पाली)]

Question 39

कोई धन साध़ारण ब्याज की दर से 2 वर्ष में ₹ 550 तथा 3 वर्ष में ₹ 575 हो तो 4 वर्ष में वह धन कितना हो जाएगा ?

(a) ₹ 650
(b) ₹ 560
(c) ₹ 600
(d) ₹ 850

[R.R.B. चंडीगढ़ परीक्षा, 2001]

Question 40

एक रकम साधारण ब्याज में दो वर्षों में ₹ 2240 बनती है और पाँच वर्षों में ₹ 2600 बनती है, तो रकम है-

(a) ₹ 1880
(b) ₹ 2000
(c) ₹ 2120
(d) आँकड़े अपर्याप्त हैं

[R.R.B. त्रिवेन्द्रम ( डीजल/इले० असिस्टेंट ) परीक्षा, 2004]

Question 41

एक व्यक्ति के पास ₹ 2,000 थे। उसने कुछ रुपये 5% साधारण ब्याज पर और शेष रुपये 4% पर उधार दे दिये। उसे एक वर्ष में कुल ₹ 92 ब्याज के रुप में मिले। तद्नुसार उसने 5% की दर पर कितने ₹ उधार दिए थे?

(a) 1,150
(b) 1,050
(c) 1,200
(d) 1,100

[(SSC, 10+2,28.10 .2012)]

Question 42

अरुण ₹ 20,000 अपने दो दोस्तों को उधार देता है। वह पहले दोस्त को ₹ 12,0008% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर देता है। अरुण अपनी कुल राशि पर 10% लाभ चाहता है। अत उसे शेष राशि दूसरे दोस्त को किस साधारण ब्याज दर पर देनी चाहिए, ताकि उसे इच्छित लाभ मिल सके?

(a) 8%
(b) 16%
(c) 12%
(d) 13%

[(SSC, Tier-2, 16.9.2012)]

Question 43

एक व्यक्ति ₹ 10,000 का ऋण लेता है। उसका एक भाग वह 8% वार्षिक की दर पर एक बैंक से लेता है और 10% वार्षिक की दर पर दूसरे बैंक से लेता है। अनंतर वह कुल ब्याज के रूप में ₹ 950 वार्षिक का भुगतान करता है। तदनुसार उसका पहले बैंक से लिया गया ऋण कितना था ?

(a) ₹ 2500
(b) ₹ 5200
(c) ₹ 2050
(d) ₹ 5020

[(SSC, Tier-1,8.7.2012)]

Question 44

प्रकाश ₹ 20,000 में से कुछ राशि 8% के साधारण ब्याज पर और शेष राशि $\frac{3}{4} \%$ के साधारण ब्याज पर उधार देता है। एक वर्ष के बाद कुल ₹ 800 की आय होती है। 8% पर दी गयी राशि ज्ञात कीजिए।

(a) ₹ 8,000
(b) ₹ 12,000
(c) ₹ 6,000
(d) ₹ 10,000

[(SSC, MTS, 16.2.2014)]

Question 45

10,000 रु. की एक राशि का कुछ भाग 8% वार्षिक की दर पर तथा शेष 10% की वार्षिक दर पर उधार दिया जाता है, यदि औसत वार्षिक ब्याज 9.2% हो, तो वे दोनों भाग है-

(a)₹ 4000, ₹ 6000
(b)₹ 4500 ₹ 5500
(c)₹ 5000 ₹ 5000
(d)₹ 5500 ₹ 4500 

[S.S.C. स्नातक सतीय परीक्षा, 2001 ( प्रथम पाली)]

Question 46

₹ 1550 की एक धनराशि आंशिक रुप से 5% और आंशिक रूप से 8% वार्षिक दरों से साधारण ब्याज पर लगाई जाती है। 3 वर्षो के बाद ब्याज के रूप में कुल ₹ 300 प्राप्त हुए तो 5% और 8% नी नों पर लगाई गई राशियों का अनुपात है-

(a) 5:8
(b) 8:5
(c) 31:6
(d) 16:15

[S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2001 ( प्रथम पाली)]

Question 47

₹ 100000 की राशि को दो प्रकार के शेयरों में निवेश किया जाता है, पहले पर 9% ब्याज प्रतिवर्ष मिलता है और दूसरे पर 11% प्रतिवर्ष। यदि एक साल के बाद कुल ब्याज $9 \frac{3}{4} \%$ है, तो प्रत्येक शेयर में नें शित राशि क्या है?

(a) ₹ 72500, ₹ 27500
(b) ₹ 62500, ₹ 37500
(c) ₹ 52500, ₹ 47500
(d) ₹ 82500, ₹ 17500

[R.R.B. जम्मू (T.C.) परीक्षा, 2001]

Question 48

एक व्यक्ति बोनस के रूप में ₹ 12000 रुपये पाता है। वह उसके एक अंश को 5% प्रतिवर्ष पर एवं शेष अंश 6% प्रतिवर्ष पर विनियोग करता है, जबकि प्रत्येक अवस्था में साधारण ब्याज अनुमत है। 4 वर्षो में उसके द्वारा कुल उपार्जित ब्याज ₹ 2580 है। 5% प्रतिवर्ष पर विनियोजित राशि है-

(a) ₹ 4000
(b) ₹ 4500
(c) ₹ 7500
(d) ₹ 8000

[R.R.B. कोलकाता (T.A./A.S.M.) परीक्षा, 2001]

Question 49

नितिन ने कुछ धनराशि पहले तीन वर्षो के लिए 6% वार्षिक ब्याज की दर पर उधार ली। अनन्तर वह राशि अगले पाँच वर्षों के लिए 9% वार्षिक ब्याज पर और 8 वर्षो कें बाद 13% वार्षिक ब्याज पर रखी। तदनुसार यदि उसने ग्यारह वर्षों के बाद कुल ₹ 8,160 ब्याज का भुगतान किया हो, तो उसकी उधार ली गयी वह राशि कितने ₹ थी ?

(a) ₹ 8,000
(b) ₹ 10,000
(c) ₹ 12,000
(d) ₹ 6,000

[(SSC, FCI, 7.4.2013)]

Question 50

किसी धनराशि पर ब्याज की दर प्रथम दो वर्षो के लिए 4% प्रति वर्ष, तदोपरांत 4 वर्षो के लिए 6% प्रति वर्ष एवं 6 वर्षो के बाद 8% प्रति वर्ष है। यदि 9 वर्षो की पूरी अवधि के लिए राशि द्वारा उपचित सरल ब्याज ₹ 1120 है, तो धनराशि थी-

(a) ₹ 1500
(b) ₹ 2000
(c) ₹ 2500
(d) ₹ 3000 

[R.R.B. कोलकाता ( ट्रैफिक असिस्टेंट ड्राइवर ) परीक्षा, 2001]

Question 51

प्रथम चार वर्षों के लिए एक धनराशि पर ब्याज की दर 3% प्रतिवर्ष अगले चार वर्षो के लिए 5% प्रतिवर्ष एवं 8 वर्षों से अधिक के लिए 6% प्रतिवर्ष है। यदि कुल 9 वर्षों की अवधि के लिए एकत्रित साधारण ब्याज ₹ 817 हो, तो वह राशि है-

(a) ₹ 2150
(b) ₹ 1850
(c) ₹ 2400
(d) ₹ 1975

[R.R.B. कोलकाता (T.A./A.S.M.) परीक्षा, 2002]

Question 52

प्रताप ने अरुण से कोई धनरशि साधारण ब्याज पर प्रवम तीन वर्ष के लिए 12% वार्षिक दर से, अगले ५वर्ष के लिए 16% वर्षिक दर से तया 8 वर्ष के पश्चात् की समयावधि के लिए 20% की वार्षिक दर से उधार ली। यदि 11 वर्ष के उपरान्त ब्याज मूलधन से ₹ 6,080 अधिक हो गया हो, तो उधार ली गयी धनराशि थी।

(a) ₹ 8,000
(b) ₹ 12,000
(c) ₹ 6,000
(d) ₹ 10,000

[S.S.C. 2006]

Question 53

निवेश से सम्बन्धित एक योजना में निवेश की राशि 8 वर्षों में तिगुना करने की घोषणा की गयी है। तद्तुसार, यदि उसी योजना के अन्तर्गत आप अपनी राशि को चार गुना करना चाहें, तो आपको अपना निवेश कितने वर्षों के लिए करना होगा?

(a) 11 वर्ष 6 महीने
(b) 10 वर्ष 8 महीने
(c) 10 वर्ष
(d) 12 वर्ष

[(SSC, 10+2,21.10.2012)]

Question 54

कोई धनराशि 12% वार्षिक ब्याज की दर से कितने वर्षो में दुगुनी हो जाएगी ?

(a) 6 वर्ष, 9 महीने
(b) 8 वर्ष, 4 महीने
(c) 7 वर्ष, 6 महीने
(d) 8 वर्ष, 6 महीने

[(SSC 10+2,21.10.2012)]

Question 55

कोई राशि 15 वर्ष में किस साधारण ब्याज प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से दोगुनी हो जाएगी?

(a) $6 \frac{2}{3} \%$
(b) 25%
(c) $5 \frac{1}{2} \%$
(d) 6%

[(SSC, Tier-1, 19.5.2013)]

Question 56

एक बैंक एक निवेशक को, साधारण ब्याज की दर पर 5 वर्षों में मूल निवेश की दुगुनी राशि दे देता है। तद्रुसार उस ब्याज की दर कितनी है?

(a) 15%
(b) 16%
(c) 18%
(d) 20%

[(SSC, FCI, 5.2.2012)]

Question 57

साधारण ब्याज की किस वार्षिक दर से कोई धनराशि 8 वर्ष में स्वयं के दुगुने के बराबर होगी?

(a) 10%
(b) $10 \frac{1}{2} \%$
(c) 12%
(d) $12 \frac{1}{2} \%$

[(SSC, TA, 30.1.2011)]

Question 58

यदि कोई धनराशि 25 वर्षों में तिगुनी हो जाए, तो उसके लिए साधारण ब्याज की दर कितनी होगी?

(a) 8%
(b) 5%
(c) 4%
(d) 6%

[(SSC,Tier-1, 1.7.2012)]

Question 59

कितने वर्षों में कोई धनराशि 25% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की दर पर तिगुनी हो जाएगी?

(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 8 वर्ष

[(SSC, MTS 23.9.2014)]

Question 60

कोई घनराशि 10 वर्षे में अपने की दुंगुनी हो जाती है। साधारण ब्याज की उसी दर से वह अपने की तीन गुनी कितने वर्ष में होगी ?

(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 20

[(S.S.C, 2006)]

Question 61

एक निश्चित राशि निश्चित साधारण ब्याज की दर से 7 वर्ष में दूनी हो जाती है, तो वही राशि उसी ब्याज की दर से कितने वर्षों में 5 गुनी हो जाएगी?

(a) 15 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 30 वर्ष

[R.R.B. सिकन्दराबाद (T.A.) परीक्षा, 2004]

Question 62

एक धनरशि सात वर्ष में सरल ब्याज से दोगुनी हो जाती है, तो वही राशि कितने वर्षों में चार गुना हो जायेगी?

(a) 28
(b) 35
(c) 14
(d) 21

[पटना ( गुड्सगार्ड ) 2002]

Question 63

कोई धनराशि सरल ब्याज पर 20 सालों में दुगुनी हो जाती है कितने वर्षों में वह चौगुनी हो जायेगी ?

(a) 40 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 80 वर्ष

[( गोरखपुर A.S.M-31.5.2009)]

Question 64

यदि ₹ x पर a% की दर से m वर्षों के लिए साधारण ब्याज उतना ही है जितना ₹ y पर $a^{2}$% की दर से $\mathrm{m}^{2}$ वर्षों के लिए, तो x: y बराबर है-

(a) m: a के
(b) a m: 1 के
(c) $\frac{1}{m}: \frac{1}{a}$ के
(d) $\frac{1}{a m}: 1$ के

[(SSC, Tier-2, 4.9.2011)]

Question 65

एक व्यक्ति तीन भित्र स्कीमों में 6 वर्ष, 10 वर्ष तथा 12 वर्ष के लिए क्रमशः 10%, 12% और 15% साधारण ब्याज का धन का निवेश करता है। प्रत्येक स्कीम के पूरा करने पर उसे उतनी ही राशि मिलती है। उसके निवेश का अनुपात क्या है ?

(a) 3: 4: 6
(b) 77: 56: 44
(c) 6: 3: 2
(d) 2: 3: 4

[(SSC, 10+2,21.10.2012)]

Question 66

₹ 12,000 की धनराशि को दो भागों में इस प्रकार बाँटा गया है, कि पहले भाग का 3 वर्षों का 12% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज, दूसरे भाग के $4 \frac{1}{2}$ वर्षों के 16% वार्षिक की दर से साधारण ब्याज के बराबर है। तद्नुसार, पहले भाग और दूसरे भाग का पारस्परिक अनुपात कितना है?

(a) 2: 1
(b) 1: 2
(c) 2: 3
(d) 3: 2

[(SSC, 10+2,28.10.2012)]

Question 67

पार्थ एक निवेश पर 15% का लाभ अर्जित करता है, जबकि एक अन्य निवेश पर उसे 10% की हानि होती है। यदि उसके ये दो निवेश 3: 5 के अनुपात में हों, तो उसका कुल मिलाकर हानि का प्रतिशत होगा-

(a) $\frac{5}{4}$
(b) $\frac{4}{5}$
(c) $\frac{8}{5}$
(d) $\frac{5}{8}$

[(SSC, 10+2,28.10.2012)]

Question 68

x% प्रतिशत की दर से ₹ 4000 का 3 वर्ष का साधारण ब्याज 12% प्रति वर्ष की दर से ₹ 5000 पर 2 वर्ष के साधारण ब्याज के बराबर है, तो x का मान है -

(a) 10%
(b) 6%
(c) 8%
(d) 9%

[(SSC, Tier-1,19-5-2013)]

Question 69

एक व्यक्ति के पास कुछ धनराशि है। उसने उस राशि का 20% एक वस्तु खरीदने में खर्च किया और शेष का 5% परिवहन पर। इसके बाद उसने ₹ 120 दान कर दिये। तद्नुसार, यदि उसके पास ₹ 1,400 शेष बचे हों, तो उसके द्वारा परिवहन पर किया गया खर्च कितना था ?

(a) ₹ 76
(b) ₹ 61
(c) ₹ 95
(d) ₹ 80

[(SSC, Tier-2, 16.9.2012)]

Question 70

एक व्यक्ति,एक बैंक में $\frac{15}{4} \%$ साधारण ब्याज की दर पर ₹ 5,600 जमा करता है। उम्के 6 महीने बाद, वह ₹ 3,200 तब तक के ब्याज के साथ बैंक से निकाल लेता है तथा पुनः 6 महीनों के बाद, वह अपनी शेष राशि भी वापस ले लेता है। तदनुसार, उस व्यक्ति को कुल ब्याज के रूप में कितनी राशि मिली है ?

(a) ₹ 150
(b) ₹ 180
(c) ₹ 100
(d) ₹ 125

[(SSC, 10+2,4.11.2012)]

Question 71

यदि ₹ 26,000 की राशि को तीन भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाए, कि दो वर्षों का पहले भाग का 4% दर पर साधारण ब्याज, 6% दर पर दूसरे भाग का ब्याज और 8% दर पर तीसरे भाग का ब्याज परस्पर एकसमान हों, तो पहला भाग किसके बराबर होगा ?

(a) ₹ 7,000
(b) ₹ 7,500
(c) ₹ 10,000
(d) ₹ 12,000

[(SSC, Tier-1, 25.8.2013)]

Question 72

एक आदमी ₹ 15,860 का निवेश अपने तीन पुत्रों A, B और C के नाम में इस प्रकार करता है कि क्रमशः 2,3 और 4 वर्षो के बाद उन्हें बराबर राशि मिले। यदि साधारण ब्याज की दर 5% है तो A, B और C के नाम में निवेश की गयी राशियों का अनुपात है-

(a) 4: 3: 6
(b) 4: 6: 3
(c) 6: 4: 3
(d) 6: 3: 4

[(SSC, Tier-1, 1.7.2012)]

Question 73

यदि किसी धनराशि पर अब से दो वर्ष बाद का 5% की दर से वास्तिविक बट्टा ₹ 15 हो, तो वह धनराशि कितनी है ?

(a) ₹ 150
(b) ₹ 165
(c) ₹ 170
(d) ₹ 16

[(SSC, FCI, 5.2.2012)]

Question 74

एक आदमी ने ₹ 1,20,000 ₹ की राशि छोड़ी है जो 14 वर्ष और 12 वर्ष के उसके दो पुतों के बीच इस प्रकार विभाजित की जानी है कि प्रत्येक के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर उन्हें बराबर राशि मिले। यदि राशि पर 5% प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज मिलता है तो इस समय छोटे पुत्र का हिस्सा है-

(a) ₹ 48800
(b) ₹ 57600
(c) ₹ 62400
(d) ₹ 84400

[(SSC, Tier-1, 4.9.2011)]

Question 75

राम 8% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज दर पर कुछ राशि उधार लेता है और रहीम 5% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज दर पर ₹ 2,000 उधार लेता है। यदि 3 वर्ष के अंत में ब्याज बराबर हो, तो राम द्वारा उधार ली गयी राशि है-

(a) ₹ 2,000
(b) ₹ 1,000
(c) ₹ 1,250
(d) ₹ 1,500

[(SSC, MTS, 23.2.2014)]




No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *