S.D. YADAV Solution Chapter Partnership

  

Question 1

तीन व्यक्ति साझेदारी में ₹ 600, ₹ 800 तथा ₹ 1000 लगाते हैं। यदि ₹ 480 का मुनाफा हुआ, तो पहले व्यक्ति को कितना मिलेगा ?

(a) ₹90
(b) ₹100
(c) ₹120
(d) ₹85

[R.R.B. जम्मू (जू० क्लके) परीक्षा, 2001]

Question 2

दो साझेदार एक व्यवसाय में क्रमशः ₹ 9000 एवं ₹ 10500 का निवेश करते हैं। यदि पूंजी निवेश के अनुपात में ₹ 6500 का एक लाभ बांटना पड़ता है, तो द्वितीय साझेदार को मिलेगा-

(a) ₹ 3000
(b) ₹ 3500
(c) ₹ 4000
(d) ₹ 6000

[R.R.B. जम्मू (T.A.) परीक्षा, 2001]

Question 3

संयोग, किरण और किशोर ने एक दुकान क्रमशः ₹ 27000, ₹ 81000 और ₹ 72000 लगाकर खोली, एक साल के अन्त में लाभ तीनों में बाँटा गया। यदि किरण का लाभ-अंश ₹ 36000 है, तो कुल लाभ रहा होगा -

(a) ₹80000
(b) ₹ 98000
(c) ₹108000
(d) ₹ 116000

[R.R.B. सिकन्दराबाद ( गुड्स गार्ड ) परीक्षा, 2008]

Question 4

तीन भागीदार एक व्यवसाय में ₹ 2000, ₹ 2500 और ₹ 1000 लगाते हैं। लाभ ₹ 880 होने पर अन्तिम भागीदार को कितनी लाभ राशि मिलेगी?

(a) ₹ 400
(b) ₹ 350
(c) ₹ 180
(d) ₹ 160

[R.R.B. सिकन्दराबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2001]

Question 5

किसी पूंजी के साथ A, B और C साझेदार हैं जिसमें A का अंशदान ₹ 10,000 है। यदि 1000 के कुल लाम में से A को ₹ 500 मिलता है और B को ₹ 300 मिलता है, तो C की पूंजी है -

(a) ₹ 4000
(b) ₹ 5000
(c) ₹ 6000
(d) ₹ 9000

[R.R.B. बंग्लोर (A.S.M.) परीक्षा, 2004]

Question 6

किरण, संयोग और किशोर ने एक व्यवसाय ₹ 4700 से आरम्म किया। किरण ने संयोग से ₹ 500 अधिक लगाए और संयोग ने किशोर से ₹ 300 अधिक लगाए। यदि लाम ₹ 1410 है, तो किरण को कितना लामांश मिलेगा ?

(a) ₹360 
(b) ₹ 450
(c) ₹ 480
(d) ₹ 600

[R.R.B. सिकन्दराबाद ( गुड्स गार्ड) परीक्षा, 2001]

Question 7

A, B, C किसी कारोबार के लिए ₹ 47000 अंशदान देते हैं। यदि A, B से ₹ 7000 अधिक और B, C से ₹ 5000 अधिक अंशदान देते हों, तो कुल लाम ₹ 9400 में से B प्राप्त करता है -

(a) ₹ 1737.90
(b) ₹ 2000
(c) ₹ 3000
(d) ₹ 4400

[R.R.B. बंग्लौर (A.S.M.) परीक्षा, 2004]

Question 8

किसी व्यापार में A और C की पूंजियों में 2:1 का अनुपात है, जबकि A और B की पूंजियों में 3: 2 का अनुपात है। यदि उनको ₹ 157300 का लाभ होता है, तो B को कितने रूपये लाभ में से मिलेंगे ?

(a) ₹ 72600
(b) ₹ 48400
(c) ₹ 36300
(d) ₹ 24200

[R.S.C. महेन्द्रीघाट, परीक्षा, 2001]
 

Question 9

A और B ने एक संयुक्त कम्पनी शुरू की। A का निवेश B के निवेश का तिगुना था और उसकी निवेश की अवधि B के निवेश की अवधि की दोगुनी थी। अगर B को लाभ के तौर पर ₹ 4000 मिले तो उनके कुल लाम हैं -

(a) ₹ 24000
(b) ₹ 16000
(c) ₹ 28000
(d) ₹ 2000

[R.R.B. त्रिवेन्द्रम ( डीजल/इले० असिस्टेंट) परीक्षा, 2004]

Question 10

एक व्यापार में A, B, C तीनों साश्रेदारों को ₹ 95000 का कुल लाभ होता है। A ने कुल पूंजी का आधा, आधे समय के लिए लगाया है, B ने कुल पूंजी का एक-तिहाई, एक तिहाई समय के लिए लगाया है। तीसरे हिस्सेदार ने अपना हिस्सा पूरे समय के लिए लगाया है, तो B का लाभ में कितना हिस्सा होगा?

(a) $₹ \frac{95000}{9}$
(b) ₹ 19000
(c) ₹ 38000
(d) ₹ 20000

[R.R.B. महेन्द्वियाट (T.A.) परीक्षा, 2004] 

Question 11

A, B और C एक चरागाह किराए पर लेते हैं, A उस पर 7 महीने तक 10 बैल चराता है, B उस पर 5 महीने तक 12 बैल और C उस पर 3 महीने तक 15 बैल चरता है। अगर चरागाह का किराया 175 रु० हो तो C को अपने हिस्से का कितना किराया देना होगा ?

(a) ₹ 45
(b) ₹ 50 
(c) ₹ 55 
(d) ₹ 60

[S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2002 ( द्वितीय पाली )]

Question 12

X और Y का एक व्यापार में साझीदार है। X पूंजी का $\frac{1}{3}$ भाग 9 महीने के लिए लगाता है और Y लाभ का $\frac{2}{5}$ भाग प्राप्त करता है, तो Y का धन व्यापार में कितने महीने लगा था?

(a) 2 महीना
(b) 3 महीना
(c) 4 महीना
(d) 5 महीना

[R.R.B. सिकन्दराबाद (A.S.M.) परीक्षा, 2001]


Question 13

A, B एवं C ने मिलकर 3:4:5 के अनुपात में धन लगाकर एक व्यवसाय आरम्भ किया। 6 महीने बाद C ने अपने द्वारा लगाई धनराशि का आधा भाग निकाल लिया। यदि A द्वारा लगाई गयी धनराशि ₹ 27000 थी और वर्ष के अन्त में मुनाफा ₹ 86000 था, तो उस लाभ में A और C के हिस्से के बीच अन्तर क्या होगा ?

(a) ₹ 3000

(b) ₹ 5000

(c) ₹ 4000

(d) ₹ 6000

[R.R.B. रांची (T.A.) परीक्षा, 2004]

Question 14

A एक व्यवसाय ₹ 3500 से आरम्भ करता है, 5 महीने के बाद B उसका साझीदार बन जाता है, एक वर्ष बाद दोनों के बीच लाभ को 2:3 के अनुपात में विभाजित कर दिया जाता है, तो B का पूँजी निवेश ज्ञात कीजिए -


(a) ₹ 8000

(b) ₹ 8500

(c) ₹ 9000

(d) ₹ 7500

[R.R.B. रांदी T.A. 2008, स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2000 ( दितीय पाली)]

 

Question 15

A, B और C साझेदारी में सम्मिलित हुए और उनकी पूंजियां $\frac{1}{3}:\frac{1}{4}:\frac{1}{5}$ के अनुपात में हैं। A, 4 महीने के अन्त में अपनी पूंजी का आधा वापस लेता है, तो कुल लाभ ₹ 847 में A का अंश है -

(a) ₹ 252
(b) ₹ 280
(c) ₹ 315
(d) ₹ 412

[R.R.B. त्रिवेन्द्रम ( डीजल/इले ० असिस्टेंट ) परीक्षा, 2004]

Question 16

एक व्यक्ति को कुल धन का 3/8 भाग मिला तथा उसके साझीदार को शेष धन का 3/8 भाग मिला। यदि दोनों के भागों का अन्तर ₹ 36 हो तो कुल धन था -

(a) ₹ 236

(b) ₹ 272

(c) ₹ 240

(d) ₹ 256

[R.R.B. रांची (T.A.) परीक्षा, 2005]


Question 17

A, B और C एक कम्पनी में हिस्सेदार है। किसी एक वर्ष में A को लाभ का $\frac{1}{3}$ भाग मिला, B को $\frac{1}{4}$ भाग मिला और C को ₹ 5000 । तब A को लाभ के फलस्वरूप कितने रुपये मिले?

(a) 5000
(b) 4000
(c) 3000
(d) 1000

[ भोपाल, A.S.M. 2007, S.S.C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2001 ( प्रथम पाली )]


Question 18

दो आदमी रमेश और सुरेश क्रमशः ₹ 15000 और ₹ 25000 एक व्यापार में निवेश करते हैं। वर्ष के अन में दोनों को ₹ 10000 का लाभ होता है। वे अपने लाभ का 12% फिर से व्यापार में लगाते हैं। बची । राशि में से प्रत्येक ₹ 1000 लेते हैं तथा फिर बची हुई राशि उनके मूल निवेश के अनुपात के अनुसार बाट लेते हैं। तब रमेश का हिस्सा कितना होगा -

(a) ₹ 3300
(b) ₹ 3000
(c) ₹ 2925
(d) ₹ 3550

[R.R.B. महेन्दू घाट (T.A.) परीक्षा, 2004]

Question 19

एक व्यक्ति 3 विभित्र योजनाओं में 6 वर्ष, 10 वर्ष और 12 वर्ष के लिए क्रमशः 10%, 12% और 15% की दर पर धन निवेश करता है। प्रत्येक योजना की अवधि पूरी होने पर, उसे समान राशि मिलती है। उसके निवेशों का अनुपात क्या है ?

(a) 6:3:2
(b) 2:3:4
(c) 3:4:6
(d) 4:6:2

[भुवनेश्वर (A.S.M.), 2002]

Question 20

कोई व्यक्ति विभित्र योजनाओं में 10%, 12% और 15% की दर से क्रमशः 6 वर्ष, 10 वर्ष और 12 वर्ष के लिए धन का निवेश करता है, प्रत्येक योजना की अवधि समाप्त होने के पश्चात् उसे समान राशि प्राप्त होती है, उसके निविष्ट धन का अनुपात क्या था?

(a) 6:3:2
(b) 2:3:4
(c) 3:4:6
(d) इनमें से कोई नहीं 


[ मेट्रो रेलवे, 2002]

 


1 comment:

Contact Form

Name

Email *

Message *