S.D. YADAV Solution Chapter Alligation

  

Question 1

₹ 6.20 प्रति किलो वाले चावल और ₹ 7.20 प्रति किलो वाले चावल को किस अनुपात में मिलाया जाए के मिश्रण ₹ 6.50 प्रति किलो हो जाए?

(a) 3:7
(b) 7:3
(c) 6:4
(d) 2:5

[{ R.R.B. सिकन्दराबाद ( गुड्स गार्ड ) परीक्षा 2001 }]

Question 2

एक व्यापारी 15 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा ₹ 20 प्रति किलो ग्राम भाव की दो चायों को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण का भाव ₹ 16.50 प्रति किलोग्राम हो जाए?

(a) 7:3
(b) 3:7
(c) 4:5
(d) 4:7

[{ R.R.B. भोपाल ( गुड्स गार्ड ) परीक्षा, 2001 }]

Question 3

चाय का एक उत्पादक चाय के दो बगीचों से दो प्रकार की चाय को 5: 3 के अनुपात में मिलाता है। एक की लागत ₹ 240 प्रति किलोग्राम है और दूसरी की ₹ 300 प्रति किग्रा.। यनि दस्र मिश्रित चाय को ₹ 31 5 प्रति किग्रा. की दर से बेचे, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा-

(a) $16 \frac{2}{3}$
(b) $11 \frac{1}{9}$
(c) 10
(d) 20

[SSC, 10+2 , 20.10.2013]



Question 4

नीता चाय की दो किस्मों-एक ₹ 180 प्रति किग्रा. मूल्य वाली तथा दूसरी ₹ 200 प्रति किग्रा. मूल्य वाली, को 5: 3 के अनुपात में मिलाती है। यदि वह मिश्रित चाय को ₹ 210 प्रति किग्रा. के भाव से बेचती है, तो उसका लाभ होगा-

(a) 10%
(b) 11%
(c) 12%
(d) 13%

[SSC, 10+2 , 28.10.2012]


Question 5

एक दुकानदार ने 15 किम्रा. चावल ₹ 29 प्रति किग्रा. की दर पर खरीदे और 25 किम्रा , ₹ 20 प्रति किम्रा. की दर पर। उसने दोनों प्रकार के चावलों का मिश्रण ₹ 27 प्रति किग्रा. की दर पर बेचा। तद्नुसार उसे कितना लाम हुआ?

(a) ₹ 125
(b) ₹ 150
(c) ₹ 140
(d) ₹ 145

[SSC, 10+2 , 28.10.2012]

Question 6

एक दुकानदार ₹ 18 और ₹ 13 प्रति 100 ग्राम लागत वाली दो प्रकार की चाय 7 : 3 के अनुपात में मिलाता है। वह सम्मिभित चाय ₹ 18.15 प्रति 100 आ़ाम की दर से बेचता है। सौदे में उसका प्रतिशत लाभ है-

(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 14%


[SSC, 10+2 , 20.10.2013]

Question 7

सौरभ ने 30 किग्रा. चावल ₹ 10 प्रति किम्रा. की दर पर खरीदे और 35 किग्रा. ₹ 11 प्रति किप्रा की दर पर। उसने उन दोनों को मिला दिया। तब उसे उस मिश्रण को 30\% लाम प्राप्त करने के लिए, कितने ₹ प्रति किग्रा. की दर पर बेचना चाहिए?

(a) 12.5
(b) 13
(c) 13.7
(d) 14.25

[(SSC, Tier-2 , 29.9.20.13 )]

Question 8

चाय का एक उत्पादक, चाय बागानों की दो प्रकार की चाय, एक ₹ 18 प्रति किग्रा. वाली और दूसरी ₹ 20 प्रति किग्रा. वाली 5 : 3 अनुपात में मिश्रित करके चाय तैयार करता है। तदुनुसार, यदि वह उस मिश्रित चाय को ₹ 21 प्रति किग्रा. के भाव पर बेचे तो उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा?

(a) 18
(b) 8
(c) 10
(d) 12

[SSC, FCI, 11.11.2012]

Question 9

एक मिश्रण में अम्ल और पानी की मान्रा का अनुपात 1: 3 हैं यदि उसी मिश्रण में 5 लीटर अम्ल और डाल दिया जाए, तो मिश्रण का अनुपात 1: 2 हो जाएगा। तदुनुसार उस नए मिश्रण की कुल मात्रा कितने लीटर है?

(a) 32
(b) 40
(c) 42
(d) 45

[(SSC, Tier-1, 19.6.2011)]


Question 10

पानी तथा ग्लिसरीन के 240 cc के मिश्रण में उनके आयतनों का अनुपात 1:3 है। तदुनुसार उस मिश्रण में कितना पानी (cc में) और मिलाया जाए कि उससे पानी तथा गिलसरीन के आयतनों का अनुपात 2 : 3 हो जाए?

(a) 55
(b) 60
(c) 62.5
(d) 64

[(SSC, Tier-1, 19.6.2011)]


Question 11

एल्कोहल और पानी के एक लीटर के मिश्रण में पानी 30% हैं उस मिश्रण में कितना एल्कोहल और डाला जाए कि पानी का प्रतिशत 15% हो जाए?

(a) 1000 मिली.
(b) 700 मिली.
(c) 300 मिली.
(d) 900 मिली.

[(SSC, 10+2, 11.12.2011)]

Question 12

80% बोरिक अम्ल वाले 100 मिली पानी के, घोल में कितना पानी और मिलाया जाए कि घोल में बोरिक अम्ल 50% हो जाए?

(a) 30 मिली.
(b) 40 मिली.
(c) 50 मिली.
(d) 60 मिली.

[(SSC, 10+2, 11.12.2011)]

Question 13

30% अलकोहल घोल के 6 लीटर में एक लीटर शुद्द अलकोहल मिलाया गया। घोल में जल का प्रतिशत है- }

(a) 50%
(b) 65%
(c) 60%
(d) 40%

[(SSC, 10+2, 11.12.2011)]

Question 14

75 ग्रा. चीनी के एक घोल में 30% चीनी हैं तदुतुसार उस घोल में कितनी चीनी और मिलानी चाहिए कि घोल में चीनी का प्रतिशत 70% हो जाए?

(a) 125 ग्रा.
(b) 100 ग्रा.
(c) 120 ग्रा.
(d) 130 ग्रा.

[(SSC, 10+2, 4.12.2011)]

Question 15

एक प्रकार की मिश्र धातु में सीसा तथा टीन का अनुपात 5: 6 है। तदुनुसार उस अनुपात को 1: 1 करने के लिए इस मिश्रधातु के 12.1 किग्रा. में कितना सीसा और मिलाना चाहिए?

(a) 1.1 किग्रा
(b) 1 किग्रा
(c) 0.9 किग्रा
(d) 1.5 किग्रा

[(SSC, 10+2, 27.10.2013)]

Question 16

एक मिश्रधातु में ताँबा, जस्ता तथा निकेल का अनुपात 5:3:2 हैं; तदुनुसार उस मिश्रभातु का अनुपात 5:3:3: करने के लिए 100 किग्रा. मिश्रधातु में कितने किग्रा. निकेल और ज्यादा डालना होगा?

(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 15

[(SSC, Tier-1, 26.6.2011)]

Question 17

एक मिश्रण में अल्कोहल तथा जल का अनुपात 4 : 3 है। यदि उसी मिश्रण में 5 लीटर जल और मिला दिया जाए, तो अनुपात 4:5 हो जाता है। तदुनुसार, उस नये मिश्रण में अल्कोहल की मात्रा कितनी है?

(a) 3 लीटर
(b) 4 लीटर
(c) 15 लीटर
(d) 10 लीटर

[(SSC, 10+2, 27.10.2013)]

Question 18

25 लीटर के एक मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात 4:1 है। उस मिश्रण में 3 लीटर अतिरित पानी मिला दिया जाता है। तद्नुसार अम्ल और पानी का नये मिश्रण में अनुपात कितना हो जाएगा?

(a) 5:2
(b) 2:5
(c) 3:5
(d) 5:3

[(SSC, 10+2, 28.8.2011)]

Question 19

55 किग्रा. के एक मिश्रण में दूध और जल का अनुपात 7:4 है। अनुपात को 7:6 करने के लिए मिलाया जाने वाले जल की मात्रा है-

(a) 15 किग्रा.
(b) 10 किग्रा.
(c) 5 किग्रा.
(d) 12 किग्रा.

[(SSC, Tier-1, 1.7.2012)]

Question 20

एक पाद्न में अम्ल तथा जल के घोल के 60 लीटर हैं जिसमें 80 % अम्ल है। उसमें कितना जल मिलाया जाए कि 60% अम्ल वाला घोल बन जाए?

(a) 48 लीटर
(b) 20 लीटर
(c) 36 लीटर
(d) इनमें से कोई नहीं

[(SSC, 10+2, 4.12.2011)]

 

Question 21

एक मिश्रधातु के 400 ग्राम में जस्ता तथा ताँबा 5:3 के अनुपात में हैं। तद्नुसार, उस अनुपात को 5:4 में परिवर्तित करने के लिए कितने ग्राम ताँबा और मिलाना चाहिए?

(a) 66
(b) 72
(c) 200
(d) 50

[(SSC, 10+2, 10.11.2013)]

Question 22

दूध और पानी के 45 लीटर मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात 2:1 है। जब मिश्रण में पानी की कुछ और मात्रा मिला दी जाती है, तो यह अनुपात 1:2 हो जाता है। मिश्रण में पानी की कितनी मात्रा और मिलाई गई?

(a) 10 लीटर
(b) 12 लीटर
(c) 35 लीटर
(d) 45 लीटर

[(SSC, FCI, 5.2.2012)]

Question 23

60 लीटर के एक मिश्रण में अम्ल तथा जल का अनुपात 2:1 है। तदुनुसार, यदि उसमें अम्ल तथा जल का अनुपात 1:2 करना हो, तो उस मिश्रण में कितने लीटर अतिरिक्त जल मिलाना होगा?

(a) 55
(b) 60
(c) 50
(d) 45

[(SSC, CAPF-SI, 23.6.2.2013)]

Question 24

15 लीटर मिश्रण में 1:4 के अनुपात में अल्कोहल और पानी है। यदि मिश्रण में 3 लीटर पानी मिलाया जाता है तो नए मिश्रण में अल्कोहल का प्रतिशत कितना होगा?

(a) 15%
(b) $16 \frac{2}{3} \%$
(c) 17%
(d) $18 \frac{1}{2} \%$

[(SSC, Tier-1, 21.4.2013)]

Question 25

दो पात्रों A तथा B में क्रमश; 4: 3 और 5: 3 के अनुपात में अम्ल तथा जल हैं, तो इन मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए कि पात्र C में मिलने वाले नए मिश्रण में अम्ल तथा जंल 3:2 के अनुपात में हों ?

(a) 5:8
(b) 7:8
(c) 7:5
(d) 4:7

[(SSC, Tier-1, 4.12.2011)]

Question 26

एक प्रयोगशाला में, दो बोतलों में क्रमशः 2:5 तथा 7:3 के अनुपात में अम्ल तथा जल का मिश्रण है। इन दोनों बोतलों की सामग्री को किस अनुपात में मिलाया जाए कि नए मिश्रण में अम्ल तथा जल का अनुपात 2: 3 हो ?

(a) 4:15
(b) 9:8
(c) 21:8
(d) 1:2

[(SSC, Tier-2, 4.9.2011)]

Question 27

दो बर्तनों A तथा B में दूध और पानी को क्रमशः 4:3 तथा 2:3 के अनुपात में मिलाया गया है। तद्नुसार, उन दोनों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए, कि नया मिश्रण आधे दूध और आधे पानी के अनुपात में तैयार हो जाए?

(a) 7:5
(b) 6:5
(c) 5:6
(d) 4:3

[(SSC, 10+2, 28.10.2012)]

Question 28

दो बर्तनों A तथा B में, दूध एवं पानी के मिश्रणों में, दूध तथा पानी का अनुपात क्रमशः 8:5 तथा 5:2 है। तदुनुसार, उक्त दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए, कि उस नये मिश्रण मेंदूध $69 \frac{3}{13} \%$ रहे?

(a) 3:5
(b) 5:2
(c) 5:7
(d) 2:7


[(SSC, 10+2, 21.10.2012)]

Question 29

दो बर्तनों A तथा B के मिश्रणों में दूध और पानी क्रमशः 4:5 तथा 5:1 के अनुपात में हैं। A तथा B के मिश्रणों की मान्नाएँ किस अनुपात में ली जाएँ ताकि एक ऐसा मिश्रण बने जिसमें दूध तथा पानी 5:4 के अनुपात में हों ?

(a) 2:5
(b) 4:3
(c) 5:2
(d) 2:3

[(SSC, 10+2, 28.10.2012)]

Question 30

दो प्रकार के पीतल में, काँपर और जिक का अनुपात क्रमशः 2:1 और 4:1 है। इन दो प्रकार के पीतलों को किस अनुपात में मिलाया जाए, ताकि इस नए प्रकार के पीतल में कॉपर और जिक का अनुपात 3:1 हो जाए?

(a) 7:4
(b) 2:5
(c) 3:2
(d) 3:5

[(SSC, 10+2, 21.10.2012)]

Question 31

दो प्रकार के स्टेनलेस स्टील में, क्रोमियम और स्टील का अनुपात क्रमशः 2:11 और 5:21 है। उन दोनों को किस अनुपात में मिलाया जाए जिससे मिश्रित प्रकार में क्रोमियम और स्टील का अनुपात 7:32 हो जाए?

(a) 2:3
(b) 3:4
(c) 1:2
(d) 1:3

[(SSC, 10+2, 21.10.2012)]

Question 32

दो पात्रों A तथा B में 2:3 तथा 4:3 के अनुपात में मिश्रित अम्ल तथा जल है। इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाए कि नये मिश्रण में आधा अम्ल और आधा जल हो ?

(a) 5:7
(b) 1:2
(c) 2:1
(d) 7:5


[(SSC, 10+2, 11.12.2011)]

Question 33

दो बर्तनों में अम्ल और पानी क्रमशः 3:1 तथा 5:3 के अनुपात में मिलाकर घोल बनाया गया है। उन घोलों से एक नया मिश्रित घोल अम्ल तथा पानी का 2:1 अनुपात में तैयार करने के लिए दोनों प्रकार के घोलों को परस्पर किस अनुपात में मिलाना चाहिए?

(a) 1:2
(b) 2:1
(c) 2:3
(d) 3:2

[(SSC, 10+2, 4.12.2011)]

Question 34

दो बर्तनों A तथा B में अम्ल तथा पानी की माता क्रमशः 4:3 तथा 2:3 के अनुपात में है। तदुनुसार उन मिश्रणों से C बर्तन में एक नया मिश्रण तैयार करने के लिए उन्हें किस अनुपात में मिलाना चाहिए, ताकि नये मिश्रण में अम्ल और पानी की मात्रा आधी- आधी हो जाए?

(a) 7:5
(b) 5:7
(c) 7:3
(d) 5:3

[(SSC, 10+2, 4.12.2011)]

Question 35

90% तथा 97% शुद्वता वाले दो घोल मिलाकर 94% शुद्रता वाला 21 लीटर का घोल किया गया है। तदुनुसार उस मिश्रित घोल में दूसरे घोल की मात्रा कितने लीटर है?

(a) 15
(b) 12
(c) 9
(d) 6

[(SSC, 10+2, 4.12.2011)]

Question 36

A और B सोने तथा तांबे के दो मिश्र धातु हैं जो धातुओं को क्रमशः 7:2 तथा 7:11 के अनुपात में मिश्रित करके बनाये गये हैं। यदि एक तीसरा मिश्रधातु C बनाने के लिए उन मिश्र धातुओं की बराबर मात्राएँ पिघलाई जाएँ, तो C में सोने तथा ताँबे का अनुपात क्या होगा?

(a) 5:7
(b) 5:9
(c) 7:5
(d) 9:5

[(SSC, Tier-2, 4.9.2011)]

Question 37

20 लीटर और 36 लीटर के दो मिश्रणों में स्पिरिट और जल का अनुपात क्रमशः 3:7 और 7:5 है। दोनों मिश्रणों को इकट्ठा मिला दिया गया। नये मिश्रण में स्सिरिट और जल का अनुपात हैं-

(a) 25:29
(b) 9:10
(c) 27:29
(d) 27:31

[(SSC, 10+2, 11.12.2011)]

Question 38

एक प्रकार के द्रव में 20% जल है और दूसरे प्रकार के द्रव में $35 \%$ जल है। पहले द्रव के 10 अंश और दूसरे द्रव के 4 अंश मिलाकर एक गिलास में भरे गये हैं। तदुनुसार, उस गिलास के नये मिश्रण में जल कितना होगा?

(a) 46%
(b) $12 \frac{1}{7} \%$
(c) $24 \frac{2}{7} \%$
(d) 37%

[(SSC, 10+2, 10.11.2013)]

Question 39

दो मिश्र धातुओं A तथा B में, जस्ता तथा टिन का अनुपात क्रमशः 5:2 तथा 3:4 है। इन मिश्र धातुओं में से A का सात किम्मा. तथा B का 21 किम्रा. मिलाकर एक नई मिश्र धातु बनायी गयी है। तदुनुसार, इस नई मिश्र धातु में जस्ता तथा टिन का अनुपात कितना हो जाएगा?

(a) 1:1
(b) 2:1
(c) 1:2
(d) 2:3

[(SSC, 10+2, 10.11.2013)]

Question 40

एक मिश्रण में 80% अम्ल है और शेष जल। अम्ल तथा जल का अनुपात 4:3 करने के लिए मिश्रण का कितना भाग निकाला जाए और जल की उतनी ही मात्रा मिला दी जाए?

(a) $\frac{1}{3}$
(b) $\frac{3}{7}$
(c) $\frac{2}{3}$
(d) $\frac{2}{7}$

[(SSC, Tier-2, 4.9.2011)]

Question 41

₹ 126 प्रति किग्रा. और ₹ 135 प्रति किप्रा. की चाय को एक तीसरी किस्म में 1:1:2 के अनुपात में मिलाया गया है। यदि मिश्रण ₹ 153 प्रति किग्रा. का हो, तो तीसरी किस्म की कीमत प्रति किग्रा. होगी-

(a) ₹ 175.5
(b) ₹ 180.0
(c) 168.5
(d) 170.0

[(SSC, 10+2, 20.10.2012)]

Question 42

एक अयस्क में किसी मिश्रधातु का 25% है, जिसमें 90% आयरन है। इसके अतिरिक्त, अयस्क के शेष 75% में कोई आयरन नहीं है। 60 किग्रा शुद्ध आयरन के लिए अयस्क की अपेधित मात्रा किग्रा में है, लगभग-

(a) 250.57
(b) 266.67
(c) 275.23
(d) 300

[(SSC, 10+2,  11.10.2012)]

Question 43

एक डिब्ये में A तथा B दो तरल पदार्थो का मिश्रण 7:5 अनुपात में है। यदि उस डिब्ये में से 9 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाये और उसके स्थान पर केवल B को मिला दिया जाए, तो उस मिश्रण में A तथा B का अनुपात 7:9 हो जाएगा। तदुनुसार ज्ञात कीजिए कि उस डिब्ये में आरंभ में A की मान्ना कितने लीटर थी?

(a) 10
(b) 20
(c) 21
(d) 25

[(SSC, Tier-1, 26.6.2011)]

Question 44

एक मिश्र धातु में जिक, काँपर तथा ऐलुमिनियम का भार 2:3:7 के अनुपात में है। 48 किय्रा. भार के मिश्र धातु में जिक तथा ऐलुमिनियम के भार में अंतर है-

(a) 20 किग्रा.
(b) 4 किग्रा.
(c) 5 किग्रा.
(d) 16 किग्रा.

[(SSC, CAPF-SI, 27.5.2012)]

Question 45

एक मर्तबान में A तथा B द्रवों का मिश्रण 4:1 अनुपात में है। यदि उस मिश्रण में से 10 लीटर निकालकर उसके स्थान पर उतनी ही मात्रा में द्रव B मिला दिया जाए, तो मिश्रण का अनुपात 2:3 हो जाएगा। तदुनुसार मर्तबान के आरंभिक मिश्रण में द्रव A की मात्रा कितनी थी?

(a) 20 लीटर
(b) 10 लीटर
(c) 16 लीटर
(d) 15 लीटर

[(SSC, Tier-1, 1.7.2012)]

Question 46

एक बर्तन में A और B दो द्रव-पदार्थ 7:5 अनुपात में हैं। उस घोल में से 9 लीटर निकालने के बर्तन में आरंभ में ही द्रव A की मात्रा कितने लीटर थी?

(a) 6
(b) $6 \frac{1}{2}$
(c) $5 \frac{1}{4}$
(d) $36 \frac{3}{4}$

[(SSC, 10+2, 11.12.2011)]

Question 47

40 लीटर मिश्रण में ऐल्कोहॉल और जल का अनुपात 5:3 है। 8 लीटर मिश्रण निकाल कर उसकी जगह जल डाल दिया गया। तब परिणामी मिश्रण में ऐल्कोहॉल और जल का अनुपात है-

(a) 1:2
(b) 1:1
(c) 2:1
(d) 1:3

[(SSC, FCI, 15.4.2014)]

Question 48

अम्ल और जल के तीन नमूनों में उनका अनुपात 2:1 , 3:2 तथा 5:3 है। उन तीनों नमृनों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण बनाया जाता है। तदुनुसार, उस मिश्रण में अम्ल तथा जल का अनुपात क्या होगा ?

(a) 120:133
(b) 227:133
(c) 227:120
(d) 133:227

[(SSC, CAPF-SI, 21.6.2013)]

Question 49

दूध और पानी का एक मिश्रण ऐसा है, जिसमें दूध, पानी का $\frac{3}{5}$ भाग है। तद्नुसार, उस पूरे मिश्रण में दूध का भाग कितना है?

(a) $\frac{3}{8}$
(b) $\frac{5}{8}$
(c) $\frac{1}{8}$
(d) $\frac{1}{2}$

[(SSC, 10+2, 4.11.2012)]


No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *